मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन निषाद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता तथा चाचा का नहीं हो सकता वह भला किसी का कैसे हो सकता है योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना औरंगजेब से कर डाली कहा कि इतिहास दोहराता है, बता दें मुगल शासक औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में कैद कर दिया था और खुद गद्दी पर बैठ गया था इसीलिए आज कोई भी मुसलमान अपने संतान का नाम औरंगजेब रखने से कतराते है|
बता दे हाल ही में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग एक नई पार्टी ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ को बनाया है यह पार्टी उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की सहमति से बनाई है जिसमें वह राज्य के 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेंग |
मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनको अनदेखा कर रही है साथ ही नेताजी को भी सम्मान नहीं मिल पा रहा है हम काफी समय से यह देख रहे हैं इसीलिए मैंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेकर समाजवादी सर्कुलर मोर्चा बनाया है|
योगी आदित्यनाथ ने इस सम्मेलन में निषादों को संबोधित करते हुए कहा की निषादों में अभी भी राम भक्ति का DNA मौजूद है| तथा उन्होंने जनता को राज्य में मिल रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हम गरीब को घर तथा शौचालय दे रहे हैं |