आजकल शादी सीजन चल रहा है जिस पवित्र में बंधन में पति-पत्नी एक दूजे के लिए जिंदगी भर के लिए एक दूजे का हो जाते है । बता दें कि देश की सरकार ने आज दहेज़ के प्रति सख्त कानून बना दिए है । जिसमें दहेज़ मांगने वाले पर कढ़ी क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है । दरअसल एक मामला दहेज़ को लेकर सामने आया है जिसमें दूल्हा ने अपने ससुराल वालो से गाड़ी एवं सोने की चेन मांग कर रहा था । तो लड़की पक्ष के लोगो उस दूल्हे को आथा गंजा बना दिया ।
बता दें की दूल्हा अपने लिए मोटरसाइकिल और सोने की मांग पर डटा हुआ था । उसने शादी में पड़ने फेरो से मुकर रहा था । उसने यह भी साफ शब्दों कहा की अगर मेरी मांग पूरी नहीं हुए तो यह शादी नहीं हो पायेगी । इस पर लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और उसके सिर का मुंडन कर दिया ।
यह शादी का मामला लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।लड़की पक्ष के लोगो ने पुलिस को सूचित कर दिया है और दूल्हे हो पुलिस के हवाले कर दिया है ।