अमेरिका के न्यूजर्सी प्रान्त के फोर्ड्स शहर में आयोजित समारोह 2018 में भारतीय मूल की अमेरिकी श्री सैनी को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड के रूप चुना गया है । बता दें कि उन्होंने ने 2017 में भी यह खिताब अपने नाम किया था । वह लगातार दूसरी बार मिस इंडिया वर्ल्डवाइड चुनी गयी हैं ।
भारतीय समुदाय की सबसे पुरानी प्रतियोगिता में लगभग 20 देशों की इंडियन खूबसूरत लड़कियों ने भाग लिया था ।इस सौंदर्य प्रतियोगिता भारतीय मूल ऑस्ट्रेलियन की साक्षी सिन्हा और ब्रिटेन की अनुशा सरीन को क्रमश: प्रथम एवं दूसरा रनर अप चुनी गयी हैं ।
कौन है श्री सैनी
श्री सैनी के माता- पिता भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले है । जो अमेरिका जाकर रहने लगे और वही के मूल निवासी बन गए । श्री सैनी अमेरिका के वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में पढाई कर रही है ।
इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आरम्भ 1980 में हुआ था. भारतीय-अमेरिकी मूल के धरमात्मा सरन और नीलम सरन ने 38 साल पहले की थी. इस प्रतियोगिता में अनेक देशो की भारतीय मूल की खूबसूरत लड़कियां हिस्सा लेती है ।