राम नगरी अयोध्या में भगवान राम की विशाल मूर्ति बनने जा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए मंजूरी दे दी है | बता दें यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. CM योगी ने इस पर मुद्दे पर पर विचार विमर्श किया और इसके बाद इस प्रोजेक्ट को फाइनल कर दिया है |
साधु संतो एवं राम भक्तों द्वारा राम लला के मंदिर को बनाने की मांग को लेकर उ.प्र की योगी सरकार ने अयोध्या नगरी में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची मूर्ति बनाने के लिए मंजूरी दे दी है ।
भगवान राम यह मूर्ति संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इसकी लम्बाई सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से ऊंची होगी ( स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से भी लगभग 39 मीटर ऊंची होगी. जबकि आज की दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है |
राम लला की मूर्ति का डिजायन आर्किटेक्टर द्वारा बनकर तैयार हो चुका है एवं इस मूर्ति को अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर यह बताया है की राम लला कि प्रतिमा इस प्रकार कि बनेगी एवं ये तस्वीरें भी शेयर की है।

राम लला की प्रतिमा की ऊंचाई 151 मीटर होगी. इस प्रतिमा के ऊपर 20 मीटर ऊंचा भगवान को ढके हुए छत्र होगा. जिसकी ऊंचाई 221 मीटर होगी जो दुनिया की सबसे ऊँची एवं विशाल मूर्ति होगी |