हाल ही में भोजपुरी के दिग्गज एक्टर आदित्य मोहन इंटरनेट पर पूरी तरह छा गए है । क्योकि उनकी पत्नी काजल यादव साथ की उनके ‘सुहागरात’ की तश्वीरें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, और फेसबुक पर वायरल हो गयी है । उनकी वायरल हुए तश्वीरों ने उन्हें हैरत में डाल दिया है. इन तश्वीरों के वायरल होने से काजल थोड़ी खफा हो गयी है ।ऐसे में आदित्य हो अपनी पत्नी की नाराजगी पर छुपी साध रखी है, आखिर उनको भी समझ नहीं आ रहा है ये सब
इतनी जल्दी कैसे हो गया है ।
दरअसल मामला यह है कि, यह फोटो एक भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ का है जिसकी सूटिंग अभी चल रही है । इस फिल्म के डायरेक्टर ब्रज भूषण है । यह वायरल फोटो एक गाने का है जो प्रोमशन के लिए डाला गया था लकिन रिलीज़ होने से पहले इतना वायरल हो गया, यह कोई नहीं जनता था । फिल्म काजल अभी सूटिंग जारी है देखना यह होगा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में कितनी सफल साबित होती है ।