फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22फरवरी शुक्रवार को सिनेमा घरो में रिलीज हो गयी है । ‘टोटल धमाल’ एक कॉमिडी फिल्म है, जिसकी सूटिंग ज्यादातर विदेश में ही हुई है । इस फिल्म की मुख्य भूमिका के स्टार अजय देवगन, अनिल कपूर अरशद वारसी, रितेश देशमुख और माधुरी दीक्षित हैं । फिल्म ‘टोटल धमाल’ कॉमेडी होने की वजह से फ़ैन का हंस-हंस के बुरा हाल है । फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस में एक दिन में 16 करोड़ रुपए का बिज़निस किया है। फिल्म एनालिस्ट की माने तो यह फिल्म आने दो दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है, क्योंकि वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार अभी बाकी हैं। अब देखना यह है कि ये ‘टोटल धमाल’ मल्टी स्टारर फिल्म लोगो के दिलो कितनी जगह बना पाती है ।
फिल्म ‘टोटल धमाल’ का बजट लगभग 100 करोड़ रूपए का है । इस फिल्म के डायरेक्टर धमाल सीरीज के माने चेहरे इंद्र कुमार है । इस फिल्म में बन्दर और शेर ने भी खूब मस्ती डाली है, और साथ ही कोबरा सांप, वनमानुस और हाथी ने भी काफी धमाल मचाया है । इस के एक गाने में सोनाक्षी सिन्हा भी ठुमके मारती नजर आ रही है ।