दोस्तों ग्रह एवं नक्षत्र हमारे जीवन को काफी प्रभावित करते है । ग्रह हर रोज अपनी चाल को बदलते रहते है । इसलिए हमारा दिन भी रोज नए तरह से बीतता है । आईये जान लेते है सभी बारह राशियों का भविष्य क्या कहता है ।
मेष (Aries)
अपने काम को आप कुशलता से पूरा करने में सफल होंगे । आपके द्व्रारा सोचे हुए कार्य बनगे । कार्यस्थल पर किसी भी बात लम्बा ना करे विवाद की स्थिति हो सकती है । व्यापार में लाभ होगा । विद्यार्धियों के लिए समय शुभ है ।
वृष (Taurus)
आज का दिन सामान्य रहेगा । आपकी मेहनत का फल जल्दी ही मिलेगा । धन लाभ के योग बन रहे है । छोटी यात्रायें हो सकती है । घर परिवार कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है । आज गाय के कुछ जरूर खिलाएं ।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा । मन कुछ विचार आ सकते जिनसे चिंता करने की जरुरत नहीं है घर पर छोटे-बड़ो के साथ समय व्यतीत करें । वित्तीय स्थिति में सुधर होगा । ॐ बुं बुधाय नम: का पथ करे घर समस्त परेशानी दूर होगी ।
कर्क(Cancer)
आज आप मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत दिखाई देंगे । अपनी समझदारी के आप किसी को प्रभावित कर सकते है । कोई धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है । जहां नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है । पत्नी की सेहत का ख्याल रखें ।
सिंह(Leo)
सिंह राशि वालो का आज दिन खुशहाली से व्यतीत होगा । जरुरी काम से छोटी यात्रायें हो सकती है है। ज्यादा खर्च से बचने की कोशिश करें। दूसरों लोगों पर भरोसा न करें । सुबह स्नान कर सूर्य भगवान को जल से अर्घ दें ।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के वालों का दिन बहुत अच्छा रहेगा । भाग्य आपके साथ है । आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है । धन लाभ में बढ़ोतरी होगी । किसी शुभ काम को करने के लिए समय अच्छा है ।
तुला (Libra)
राशि के वालों का दिन बहुत अच्छा से व्यतीत होगा आज आपके काम की तारीफ हो सकती है । आपके सोचने के तरीके से कार्य स्थल पर नया माहौल बनेगा। संतान से सहयोग मिल सकता है । जोखिम न उठाएं । वाहन को सावधान से चलाएं ।
वृश्चिक (Scorpion)
वृश्चिक राशि वालों का आज दिन हर्ष और उल्लास से बीतेगा । आज आप सभी लोगों के साथ धैर्य से काम करवाएं । उधारी से बचे । घर से बड़ो का आशिर्बाद लेकर निकलें ।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों का आज दिन अच्छा रहेगा । व्यापार में लाभ की संभावना है ।आज सेहत में सुधार हो सकता है । धार्मिक कामो में रूचि बढ़ेगी । कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी ।
मकर (Capricorn)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । चल रही बाधएँ काम होती नजर आएगी । अविवाहितों के लिए समय अनुकूल है । खर्चों पर नियंत्रण रखें । परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है । बच्चो को कुछ मीठा खिलाएं ।
कुम्भ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों का आज दिन शुभ रहने वाला है । घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकता है । आपके पुराने दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे। आपका -पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। व्यापार एवं नौकरी में भी लाभ होगा ।
मीन (Pisces)
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा । नौकरी में चल रही परेशानी दूर होगी। आप अपने काम पर पूरा ध्यान रखेंगे तो सफलता निश्चित है । दोस्तों से पूरा सहयोग मिलेगा। आपके घर परिवार के आपकी प्रशंसा कर सकते है ।