पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान एवं तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को पाकिस्तान के निचले नेशनल असेंबली चुनाव में 176 वोट मिले हैं| इमरान को शुक्रवार के दिन पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने अपने राष्ट्र का नया प्रधानमंत्री चुन लिया है इमरान पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं, इमरान खान इस्लामाबाद में 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे |
नवजोत सिंह सिद्धू इमरान की PM शपथ समारोह में होंगे शामिल
नवजोत सिंह सिद्धू तथा इमरान खान दोनों राजनेता क्रिकेट से राजनीति में आए हैं वह अपने क्रिकेटर दोस्त की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं वह बाघा बॉर्डर सीमा से होकर लाहौर पहुंच चुके हैं यहां से वह सीधे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना होंगे| सिद्धू ने आज गुलाबी रंग की पगड़ी तथा नीले रंग सूट पहन रखा था | बता दें नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री हैं|