बिग बॉस सीजन 12 के रियलिटी शो में रोमिल चौधरी वकील तथा उनके दोस्त निर्मल पुलिस वाले ने एक साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की थी कुछ समय बाद यह दोनों कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे लेकिन रोमिल चौधरी की वापसी फिर से बिग बॉस के घर में हो गई अब उनकी जोड़ी सुरभि राणा के साथ बन गई है | अब वह अपनी रणनीति के साथ बिग बॉस घर में टिके हुए हैं |
रोमिल बिग बॉस के घर के कैप्टन भी रह चुके हैं हाल ही में बिग बॉस में दीपक नए कैप्टन बन गए हैं उन्होंने अपने दोस्त रोमिल को जेल जाने से बचा लिया है दीपक ने अपनी कैप्टंसी का फायदा उठाते हुए रोमिल की जगह जसलीन को जेल भेजा है |

रोमिल चौधरी के बारे में
बता दें कि रोमिल पेशे से हाई कोर्ट के वकील हैं उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है | वह करनाल हरियाणा के रहने वाले हैं उन्होंने दिल्ली से एलएलबी की पढ़ाई की है | रोमिल की उम्र 27 साल है, उनके एक बेटा भी है आजकल उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है | बता दें कि रोमिल की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं | करनाल की जिला परिषद की भी है जो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है |

बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लोग इन्हें वकील बाबू के नाम से जानते हैं | रोमिल को बिग बॉस का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है जो बेहद स्टाइलिश कथा तथा मजबूत कंटेस्टेंट है | अब उनके चाहतों को इंतजार रहेगा कि रोमिल बिग बॉस सीजन 12 जीत पाते हैं या नहीं |