आजकल हर कोई कामयाब होने की दौड़ में लगा हुआ है इस सफलता की रेस में कुछ लोगों को ही कामयाबी मिलती है | जिंदगी में सफलता के लिए लोगों की अपनी-अपनी राय है जो अपने विवेक से जितना सफल अथवा कामयाब होता है तो इस कामयाबी से उसके निजी व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है |
बता दें कि स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि जो लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचाने में सफल होते हैं उन लोगों की आदतें भी अलग होती हैं यदि आप धन कमाने तथा उसको बचाने में असफल रहते हैं तो आपकी खूबियों में कुछ कमी हो सकती है |
बता दें कि स्टडी में इस बात का पता लगा है कि जो लोग खुद पर कंट्रोल करने वाले, अपनी सूझबूझ से काम लेने वाले, स्थिर स्वभाव के होते हैं उन लोगों के जिंदगी में सफल होने की ज्यादा उम्मीद रहती है | अपने अध्ययन से सीखने वाले, एवं स्वयं पर ज्यादा ध्यान देने वाले होते हैं जो कामयाबी की दिशा में लक्ष्य पूर्वक कार्य करने वाले होते हैं |
अध्ययन के अनुसार यह लोग अपने प्रति काफी ईमानदार होते हैं तथा खुद पर भरोसा करते हैं | यह भावनाओं को समझने वाले एवं स्थिर स्वभाव के होते हैं |
कामयाब लोग अपनी सोशल लाइफ को भी काफी समय देते हैं जिनका जीवन बाहर और अंदर से एक समान होता है |
अमीर लोगों के इंटरव्यू में इस बात का पता लगा है कि उनकी आदतों में आम लोगों की तुलना में काफी अलग पाया गया है | व्यक्तित्व तथा उनके द्वारा किए गए कार्य उनको हमेशा हौसला देते हैं असफल होने पर भी वह घबराते नहीं हैं |